प्रयागराज ही रचेगा भाजपा की जीत का इतिहास : सुब्रत पाठक
--भाजपा शिक्षकों का विश्वास टूटने नहीं देगी : केसरी देवी पटेल प्रयागराज, 28 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद
 सम्बोधित करते


--भाजपा शिक्षकों का विश्वास टूटने नहीं देगी : केसरी देवी पटेल

प्रयागराज, 28 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के समर्थन में सांसद केसरी देवी पटेल के प्रांगण में पटेल समाज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य शिक्षकों की बृहद बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सांसद एवं क्षेत्रीय प्रभारी सुब्रत पाठक ने कहा कि इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा के जीत का इतिहास प्रयागराज ही रचेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के सम्मान में और उसके विकास के लिए इस बार मैदान में खड़ी है और हमें पूरा विश्वास है कि पटेल समाज के सभी शिक्षक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को भारी बहुमत से जिताने जा रही है।

सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपके विश्वास को टूटने नहीं देगी। आपकी सभी मांगों को पूरा करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी वर्ग और सभी समाज के लोगों के साथ ही हमारे समाज के लोगों को भी सर्वाधिक सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक समाज भाजपा के साथ हमेशा से रहा है। पूरा विश्वास है कि हमारी जीत आप सब के आशीर्वाद से सुनिश्चित हो चुकी है।

इस अवसर पर आए सभी प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकों के प्रति भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने आभार जताया। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, प्रवीण पटेल, पूर्व विधायक दीपक पटेल, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, आयुष अग्रहरी एवं पटेल समाज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त