अनूपपुर: नर्मदा महोत्सव में शामिल होकर लोगों ने करीब से देखी अमरकंटक की नैसर्गिक सुंदरता
अनूपपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में अमरकंटक क्षेत्र को विशिष्ट
नर्मदा मंदिर में पूजा करते खाद्य मंत्री


मानवता की पूजन आरती करते


ट्रैकिंग करते छात्र


योग करते युवा


अनूपपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में अमरकंटक क्षेत्र को विशिष्ट पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने हेतु प्राकृतिक वातावरण से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। महोत्सव में क्षेत्र की इन विशेषताओं से आम जनो को रू-ब-रू कराने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ योगाभ्यास एवं ट्रेकिंग की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।

प्रतिदिन सुबह नर्मदा नदी के तट पर मैकल पार्क में योगाभ्यास तो वहीं अमरकंटक की वादियों में चार रूटों पर प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा शम्भुधारा से पंचधारा, पंचधारा से कपिलधारा, कबीर चबूतरा से धोनीपानी एवं धोनीपानी से सोनमूँड़ा इन चार रूट में प्रतिदिन ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ट्रेकिंग गतिविधि विशेष रूप से युवाओं को आकर्षित कर रही है, वहीं योगाभ्यास में युवाओं के साथ नागरिक भी शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।

माँ नर्मदा के पूजन-अर्चन पश्चात कन्या पूजन एवं भोज का हुआ आयोजन

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2023 के तहत पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में माँ नर्मदा जन्मोत्सव पूजा-अर्चना की गई व हवन किया गया। जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम सहित जनप्रतिनिधिगण, साधु संत, पुजारी व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तत्पश्चात कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 251 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्या पूजन के पश्चात कन्या भोज भी कराया गया। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालु भक्तों ने कन्याओं को भोजन परोसा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला