ग्वालियर: पांच दिवसीय ब्रह्मोत्सव-रथयात्रा समारोह 30 से
ग्वालियर, 28 जनवरी (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई सड़क स्थित जानकीबल्लभ मंदिर में सोमवार, 3
ग्वालियर: पांच दिवसीय ब्रह्मोत्सव-रथयात्रा समारोह 30 से


ग्वालियर, 28 जनवरी (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई सड़क स्थित जानकीबल्लभ मंदिर में सोमवार, 30 जनवरी से शुक्रवार 03 फरवरी तक भगवान वेंकटेश जी का पांच दिवसीय ब्रह्मोउत्सव-रथ यात्रा समारोह दक्षिण भारत पद्धति से नागोरिया पीठाधिपति विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। ब्रह्मोउत्सव के अंतिम दिन भगवान वेंकटेश की विशाल शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।

आयोजन समिति के भरत झंवर ने शनिवार को बताया कि 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे भगवान श्री शंकर एवं शेषाअवतार रामानुज स्वामी जी का महाभिषेक होगा। मंगलवार 31 जनवरी को प्रात: 10 बजे भगवती श्री महालक्ष्मी जी का महाभिषेक एवं रात्रि 8 बजे से मंदिर प्रांगण में मंगलगिरी पर श्री महालक्ष्मी जी की मंगलयात्रा निकलेगी। बुधवार 1 फरवरी को प्रात: 10 बजे भगवान श्री जानकी वल्लभ जी का महाभिषेक एवं रात्रि 8 बजे से मंदिर प्रांगण में मंगलगिरी पर भगवान की मंगलयात्रा निकलेगी। गुरुवार 2 फरवरी को प्रात: 10 बजे भगवान श्री वेंकटेश जी का महाभिषेक एवं रात्रि 8 बजे से मंदिर प्रांगण में मंगलगिरी पर भगवान की मंगलयात्रा निकलेगी। शुक्रवार 3 फरवरी को अपराह्न 2 बजे मंदिर प्रांगण से भगवती श्रीदेवी जी एवं भूदेवी जी सहित रथ पर भगवान श्री वेंकटेश जी अपने भक्तों के साथ जन-जन को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद