देवनारायण जयंती की शोभायात्रा में डीजे बजाने की बात को लेकर तनातनी, गुर्जर युवाओं ने पत्थर फेंके तो पुलिस ने बरता संयम
अजमेर, 28 जनवरी (हि.स.)। भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर गुर्जर समाज की ओर से शनिवार को
युवाओं की ओर से फेंके जा रहे पत्थर रोकने की कोशिश करता पुलिसकर्मी।


अजमेर, 28 जनवरी (हि.स.)। भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर गुर्जर समाज की ओर से शनिवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में निकाली गई शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर समाज के युवाओं और प्रशासन में कहासुनी हो गई। शोभायात्रा पूर्व निर्धारित मार्ग से गुजर रही थी। इसी दौरान गोपालबाबू की बिल्डिंग के समीप शोभायात्रा में शामिल कुछ युवाओं ने डीजे बजाना शुरू कर दिया। प्रशासन की ओर से डीजे बजाने की अनुमति नहीं होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे रोकना चाहा, लेकिन युवा अड़ गए और तकरार शुरू हो गई। डीजे बंद कर जाते युवाओं में से किसी ने एक पत्थर उछाला, जिससे मौके पर माहौल गर्मा गया। मौके पर मौजूद एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। इसके बाद शोभायात्रा देवडूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

भगवान देवनारायण की जयंती के लिए शोभायात्रा शनिवार दोपहर में सांवतसर से आरंभ हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और युवा शामिल थे। शोभायात्रा के दौरान समाज के लोग पूरे उत्साह व जोश के साथ भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते चल रहे थे। वहीं, समाज की महिलाएं नृत्य कर अपना उत्साह प्रकट कर रही थी। ट्रेक्टरों पर सजाई गई विभिन्न झांकियों के बीच शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुए टाक पेट्रोल पम्प पहुंची। जहां पर युवाओं ने लाठी से करतब दिखाए। इसी बीच, अजमेर रोड की तरफ से आ रहे युवाओं ने अचानक तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया। डीजे की तेज आवाज सुनते ही प्रशासनिक अधिकारी चौकस हो गए और पुलिस के जवानों को डीजे बंद कराने के निर्देश दिए। यह सुनते ही युवा आक्रोशित हो गए और हो-हल्ला मचाने लगे।

शोभायात्रा के साथ ही उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद होने के कारण त्वरित गति से एक्शन लेते हुए युवाओं को डीजे बंद कर वहां से जाने के लिए कहा। दोनों पक्षों में इस दौरान तनातनी हो गई। आखिर, प्रशासनिक निर्देश के बाद डीजे बंद कर दिया गया और युवा वहां से रवाना होने लगे। भीड़ में से ही कुछ युवकों ने पुलिस की तरफ एक-दो पत्थर उछाल दिए। इससे माहौल गर्मा गया।

सीओ मनीष शर्मा ने बताया कि डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी। डीजे बजाया और जब टोका तो कुछ लोगों ने विरोध कर दिया। समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया है। देवसेना युवाअध्यक्ष गणेश गुर्जर ने कहा कि शांतिप्रिय जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कोई डीजे लेकर आ गया। पुलिस ने रोका तो मामूली विवाद हो गया। समझाकर मामला शांत कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप