बिना ई-फॉर्म के खनिज ले जा रहे चार वाहनों सहित 1020 मीट्रिक टन अवैध रूप से स्टॉक किए गए रेत को किया जब्त
कठुआ 28 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस की सहायता से भूविज्ञान और खनन विभाग की एक टीम ने शनिवार को रेत के
बिना ई-फॉर्म के खनिज ले जा रहे चार वाहनों सहित 1020 मीट्रिक टन अवैध रूप से स्टॉक किए गए रेत को किया जब्त


कठुआ 28 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस की सहायता से भूविज्ञान और खनन विभाग की एक टीम ने शनिवार को रेत के अवैध डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए करड़ोह खड्ड, धनौड़ और धन्ना क्षेत्रों में कई स्थानों का दौरा किया।

इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों और पीआरआई सदस्यों की मौजूदगी में टीम द्वारा जब्त की गई जोकि नदी और अन्य क्षेत्रों के आसपास 1020 मीट्रिक टन मात्रा रेत के 12 डंप अवैध रूप से स्टॉक किए गए थे।

डीएमओ ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों द्वारा रात के समय नदी से नाले की बालू चोरी कर खुले मैदान में ट्रैक्टर ट्रॉलियों से डंप करने की भी शिकायत की गयी थी। कुछ उल्लंघनकर्ता नदी में पानी सूख जाने पर अवसरों की तलाश करते हैं और ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ गौण खनिज का खनन करने के लिए प्रवेश करते हैं और विभाग के नियमों और मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अत्यधिक और मनमानी दरों पर आगे की बिक्री करते हैं। उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत उपयोग से परे मामूली या कुचल खनिज का उत्खनन या डंपिंग नहीं कर सकता है और कानूनी डंपिंग के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग से खनिज डीलर लाइसेंस की आवश्यकता प्रचलित प्रक्रिया का पालन करने और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आवश्यक है।

इसी बीच कठुआ, बिलावर और नगरी क्षेत्रों में बिना वैध ई-फॉर्म के खनिज ले जा रहे चार और वाहनों को भी जब्त किया गया। उपायुक्त कठुआ राहुल पांडेय ने खनन विभाग के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिया है कि उल्लंघन करने वालों व बालू माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि खनिज संपदा को बचाया जा सके। पूरा ऑपरेशन एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल की कड़ी निगरानी में चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान