आप सबके आशीर्वाद से बाबूलाल की नैया प्रयागराज से ही पार हो जाएगी : केशव प्रसाद मौर्य
-आपके दिये गये बाबूलाल को मत भाजपा परिवार पर कर्ज होगा : उप मुख्यमंत्री --यमुनापार में उप मुख्यमंत्
 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


-आपके दिये गये बाबूलाल को मत भाजपा परिवार पर कर्ज होगा : उप मुख्यमंत्री

--यमुनापार में उप मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया

प्रयागराज, 25 जनवरी (हि.स.)। आपके द्वारा दिया गया बाबूलाल को मत भाजपा परिवार पर कर्ज होगा। सम्मान और शिक्षा क्षेत्र में विकास के साथ वापस कराने का कार्य होगा। शिक्षक समुदाय द्वारा डॉ बाबूलाल तिवारी को अब तक अपार समर्थन से विश्वास हो गया कि विजय का जितना वोट चाहिए उतना प्रयागराज जनपद दे देगा। 16,500 से अधिक मत हैं। आप सब के आशीर्वाद से बाबूलाल की नैया प्रयागराज से ही पार हो जाएंगी।

यह बातें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को इलाहाबाद झांसी एमएलसी चुनाव में डॉ बाबूलाल तिवारी के समर्थन में कही। यमुनापार के गौहनिया में शिक्षक, प्रिसंपल, प्रबधकं सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी-योगी के डबल इंजन की सरकार में अभी तक जो बदलाव है, वह झाकीं है। अभी तो विकास की पूरी पिक्चर आना बाकीं है। शिक्षक चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव, उसके बाद देश को दिशा देने वाली पुनः मोदी की सरकार बनाने का आपके सामने अवसर होगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील किया कि 42 विधानसभा के क्षेत्र से शिक्षक एमएलसी के रूप में डॉ बाबू लाल तिवारी को चुनना है। हो सकता है सभी मतदाताओ के पास प्रत्याशी ना पहुचं पाएं तो कार्यकर्ता अपने को भाजपा का प्रत्याशी मानकर प्रत्येक मतदाताओं से सम्पर्क कर प्रथम वरियता का मत देने का अनुरोध करे। उपमुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस एवं बंसत पंचमी की पूर्व सध्या पर प्रदेशवासियो को शुभकामनाएं दी।

प्रत्याशी डॉ बाबूलाल तिवारी ने कहा भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाकर आपके एक-एक मत के मजबूती और शिक्षकों के हितों में निर्णय लेकर समस्याओं को दूर करने के लिए चुना है। आपका एक-एक मत आपके हितों के लिए होगा। आपका प्रथम वरियता मत विजय रूपी आशीर्वाद के लिए चाहिए।

जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विधायक बारा डॉ बाचस्पति ने उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, एमएलसी विधायक डॉ उमेश द्विवेदी, शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, जिला प्रभारी यमुनापार ओमकार नाथ केसरी, जिला संयोजक एमएलसी चुनाव विक्रमादित्य मौर्य, मंडल अध्यक्ष जसरा जगत शुक्ला, विधायक पियूष रंजन निषाद, योगेश, विभूति नारायण सिंह, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक दीपक पटेल, ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त