हैदराबाद में भारी बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न
हैदराबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। हैदराबाद में लगातार बारिश ने तबाही मचाई है। शहर के कई क्षेत्र जलमग्न
अगले तीन दिन तेज़ बारिश की चेतावनी 


हैदराबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। हैदराबाद में लगातार बारिश ने तबाही मचाई है। शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर यातायात लगभग ठप हो चुका है। प्रशासन ने कई इलाकों में एहतियात के तौर पर बिजली काट दी है। भारी बारिश के कारण शहर के अंबरपेट मुसारामबाग ब्रिज जलमग्न हो गया। प्रशासन ने मूसी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है।

शनिवार शाम को तेज बारिश से अंबरपेट के बापूनगर में बारिश का पानी घरों में पहुंच गया। अंबरपेट-मुसारामबाग मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। बारिश का पानी चादरघाट पुल के ऊपर से बहता दिखाई दिया। हैदराबाद के गंदीपेट तालाब में बारिश का पानी पहुंचा है। हिमायतसगर और उस्मानसागर के तालाब के गेट खोल दिये गए हैं।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हैदराबाद में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी अलर्ट हैं। आपदा टीमें मैदान में हैं।

इधर शहर के बंजारा हिल्स, पंजागुट्टा और अमीरपेट इलाकों में तेज बारिश हुई है। एसआर नगर, एर्रागड्डा, कूकटपल्ली, कोठी, दिलसुखनगर, एल्बीनगर और वनस्थलीपुरम इलाकों की सड़कें बारिश के पानी से पट गई हैं। हैदराबाद- विजयवाड़ा राज मार्ग पर बाढ़ का पानी आने से राज्य परिवहन निगम ने अगले आदेश जारी होने तक संचालन रद्द किया है।

हिन्दुस्थान समाचार /नागराज