महिला सब इंस्पेक्टर ने किया पासिंग परेड का नेतृत्व
नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स)। झड़ोदा कलां स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में कड़े प्रशिक्षण के बाद गुरुव
महिला सब इंस्पेक्टर ने पासिंग परेड को किया कमांड 


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स)। झड़ोदा कलां स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में कड़े प्रशिक्षण के बाद गुरुवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में 381 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर शपथ लेकर दिल्ली पुलिस में शामिल हुए। सुबह पासिंग आउट परेड के दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी को शपथ दिलाई। पुलिस कमिश्नर ने परेड का निरीक्षण भी किया और कई ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को इनाम भी दिया। परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर परवीन और काजल सिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी संबंधित सभी आवश्यक सावधानियों का भी ध्यान रखा गया। मास्क और दस्ताने के साथ सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा गया था। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के प्रचलित बैंड ने मधुर धुनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर डेविड और प्रेमनाथ ने किया।

इन भर्ती हुए सभी सब इंस्पेक्टरों को हर तरह की ट्रेनिंग दी गई है। इनको लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखने के साथ टैक्निकल सर्विलांस से किसी भी मामले को सुलझाने के बारे में बताया गया है। वहीं, विषम परिस्थिति में भीड़ से निपटने और हालत को काबू करने के बारे में जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी