हैदराबाद में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न
हैदराबाद, 03 सितंबर (हि.स.)। शहर में गुरुवार की रात तेज बारिश के चलते सड़कें और गलियां में जलभराव हो

हैदराबाद, 03 सितंबर (हि.स.)। शहर में गुरुवार की रात तेज बारिश के चलते सड़कें और गलियां में जलभराव होने से आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान हैदराबाद नगर निगम की सतर्कता एवं आपदा प्रबंधन टीम सजग दिखीं।

नगर में भारी बारिश के चलते गुरुवार की देर रात तक रुक-रुक कर कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। भारी बारिश के बीच किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए हैदराबाद नगर निगम के आपदा प्रबंधन निदेशालय ने ट्वीट कर लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। निगम ने बारिश के दौरान घर से बाहर लोगों को सड़कों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए जहां हैं वही रुकने की सलाह दी है। जलभराव के चलते कई स्थानों पर यातायात जाम की समस्या देखी गई। बारिश से पुराने शहर क्षेत्र में बाढ़ का पानी घरों में घुसने से लोग परेशान दिखे। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने जलभराव में फंसे लोगों को सुरक्षित पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज