आईटी में बिकवाली का दबाव और रियल्टी में लिवाली का जोर
नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर बीएसई के सेंसेक्स ने तेजी का सर्वो
आईटी में बिकवाली का दबाव और रियल्टी में लिवाली का जोर


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर बीएसई के सेंसेक्स ने तेजी का सर्वोच्च स्तर हासिल करके नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी दिखाई। लेकिन एक घंटे के कारोबार के बाद ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही जगह बिकवाली का दबाव बन गया

बाजार को अभी तक के कारोबार में तेजी से मंदी की ओर ले जाने में आईटी सेक्टर का बड़ा योगदान रहा है, जो अभी 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बाजार को रियल्टी सेक्टर से पूरा सपोर्ट मिल रहा है, जो अभी 1.77 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स 1.77 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.65 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.23 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.90 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.59 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वही निफ्टी के आईटी इंडेक्स 2.49 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.23 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.66 फीसदी और सर्विसेज सेक्टर इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ का कारोबार कर रहे थे।

बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 15 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 3,175 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 1,546 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 1,434 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 195 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता