Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महराजगंज, 27 सितम्बर (हि.स.)। सोनौली स्थित नेपाल-भारत सीमा को कुछ शर्तों के साथ खोल दिया गया है। यह सीमा कोरोना काल से ही बंद था। नेपाल के गृह मंत्रालय ने इस बावत सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है।
हालांकि, नेपाल सीमा में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान पर्यटक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रखा गया है। आगे पर्यटकों के वाहनों को नेपाल में प्रवेश की अनुमति दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, अभी सिर्फ पैदल आवागमन ही शुरू किया गया है।
दिखाना होगा प्रमाण पत्र
नेपाल सीमा में प्रवेश करने वालों के लिये कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है। पैदल जाने वालों द्वारा प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही सीमा में प्रवेश मिलेगा। जारी दिशा निर्देश के मुताबिक कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद सीमा में प्रवेश करने वाले को अंतरराष्ट्रीय यात्री फार्म भरना होगा। इसके बाद ही नेपाल सीमा में प्रवेश की अनुमति मिलनी संभव होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आमोद