मप्रः मुख्यमंत्री आज हितग्राहियों को अंतिरत करेंगे 321 करोड़ 35 लाख रुपये
भोपाल, 27 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (सोमवार को) दोपहर में खरगोन जिले के झिरन
मप्रः मुख्यमंत्री आज हितग्राहियों को अंतिरत करेंगे 321 करोड़ 35 लाख रुपये


भोपाल, 27 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (सोमवार को) दोपहर में खरगोन जिले के झिरन्या से आयोजित मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना एवं निर्माण श्रमिकों के लिए अनुग्रह सहायता योजना में 14 हजार 475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ 35 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने बताया कि अंतरित की जाने वाली राशि में संबल योजना के 13 हजार 769 प्रकरणों में 307 करोड़ 23 लाख रुपये तथा निर्माण श्रमिकों को अनुग्रह सहायता राशि के 706 प्रकरणों में 14 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 4 मई 2021 को मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में असंगठित क्षेत्र के 16 हजार 844 श्रमिक परिवारों को मृत्यु सहायता के रूप में 379 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सिंगल से अंतरित की गई।

श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल और म.प्र. शहरी एवं ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए जन्म से मृत्यु तक अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मण्डल द्वारा अनुग्रह सहायता योजना में सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख, आंशिक स्थाई अपंगता पर एक लाख और स्थाई अपंगता पर 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश