केदारघाटी के सभी बाजार 27 को रहेंगे बंद
-ई पास की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग रुद्रप्रयाग, 26 सितम्बर (हि.स.)। बिना ई-पास के केदारनाथ धा
केदारघाटी के सभी बाजार 27 को रहेंगे बंद


-ई पास की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

रुद्रप्रयाग, 26 सितम्बर (हि.स.)। बिना ई-पास के केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे यात्रियों को आधे रास्ते से ही वापस लौटाने से केदारघाटी होटल एसोसिएशन में खासा अक्रोश बना हुआ है। ई-पास की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग को लेकर 27 सितम्बर को एसोसिएशन के आहवान पर सभी केदारघाटी के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

केदारनाथ होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि बिना ई पास के पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, अगस्त्यमुनि से वापस लौटाया जा चुका है। जबकि यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सीमित संख्या आठ सौ होने के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जगह-जगह होटल-लॉज खाली हैं। उन्होंने कहा कि आज सोनप्रयाग, फाटा, रामपुर, गुप्तकाशी, शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ बाजार,चन्द्रापुरी, भीरी,अगस्त्यमुनि सहित केदारघाटी के सभी बाजार बंद रहेंगे।

वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष केदारनाथ चंडी प्रसाद तिवारी,केदारसभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, व्यापार संघ अध्यक्ष गौरीकुण्ड अरविंद गोस्वामी ने कहा कि केदारघाटी होटल एसोसिएशन के आहवान पर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखकर आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित