श्रीरामपुर में जलजमाव से लोग परेशान, सता रहा है डेंगू का डर
हुगली, 25 दिसंबर(हि. स.)। पिछले चार दिनों से हो रही बरसात के कारण हुए जल जमाव से हुगली जिले के औद
श्रीरामपुर के कांटा पुल के जमा हुआ जल


हुगली, 25 दिसंबर(हि. स.)। पिछले चार दिनों से हो रही बरसात के कारण हुए जल जमाव से हुगली जिले के औद्योगिक नगरी श्रीरामपुर के निवासी परेशान हैं। श्रीरामपुर नगरपालिका द्वारा समय रहते सही कदम न उठाएं जाने के कारण बरसात का जल निकल नहीं पा रहा है और कई स्थानों पर लोगो के घरों में भी जल घुस गया है। जिसके कारण लोग अपने अपने घरों में कैद है। कोरोना महामारी के डर के बीच अब श्रीरामपुर के लोगों को डेंगू का डर सता रहा है।

कई इलाकों में सड़क के किनारे रखा कचड़ा भी जमे हुए जल में मिल गया है और जल से आ रही बदबू ने लोगों का जीवन नर्क बना रखा है। हालांकि प्रशासन की ओर से श्रीरामपुर में रैली निकाल कर डेंगू के प्रति लोगों को सचेत किया जा रहा है लेकिन लोगों का कहना है कि जब आस पास की सड़कें ही जलमग्न हैं तो वे क्या कर सकते हैं। लोगों की माग है कि नगरपालिका को तत्काल श्रीरामपुर के विभिन्न इलाकों से जल निकासी की व्यवस्था करे। इसके अलावा इलाके में पाइपलाइन का काम होने के कारण सड़कों की हालत भी खस्ताहाल है। इन सड़कों पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। खस्ताहाल सड़क और और उन सड़कों पर जमा हुआ जल श्रीरामपुर के लोगों के रोष को बढ़ा रहा है।

जल जमाव के मुद्दे पर श्रीरामपुर नगरपालिका के प्रशासक मंडली के सदस्य संतोष उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि श्रीरामपुर शहर गंगा नदी के किनारे बसा है। लगातार हो रहे बरसात के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिये यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। नगरपालिका की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इलाके से जल निकले और लोगों को राहत मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/मधुप