(अपडेट) दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव एवं एक्सपोर्ट कानक्लेव का शुभारंभ
इटानगर, 23 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री डॉ सुभास सर
Kiran Rijiju


इटानगर, 23 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री डॉ सुभास सरकार और अरुणाचल प्रदेश के वाणिज्य मंत्री तुमके बगरा की उपस्थिति में गुरुवार को राजधानी इटानगर के दोर्जी खांडू कंवेशन सेंटर में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव एवं एक्सपोर्ट कानक्लेव का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का आयोजन अरुणाचल प्रदेश सरकार के व्यापार एवं वाणिज्य एवं भारत सरकार के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्रलाय आदि के सहयोग से किया गया है।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रिजिजू ने कहा कि आज राज्य के स्थानीय हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पादों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन हैं। क्योंकि राज्य के स्थानीय लोगों को अपने हाथों से बनाई हुई वस्तुओं को दिखाने और उसे प्रदर्शित करने का बहुत बड़ा मौका मिला है। सरकार ने स्थानीय लोगों को अपने-अपने उत्पादों को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया है ताकि, राज्य के स्थानीय स्थर पर बने वस्तुओं को देश और विदेशों के लोगों तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अनेक हस्तशिल्प एवं हथकरघा, कृषि उत्पाद है लेकिन इन सब वस्तुओं का सही व्यापार नहीं होने के कारण राज्य के उत्पाद आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम से उत्पादों को व्यापार करने रास्ता मिलेगा तथा उत्पादकों को फायदा होगा। सरकार के समर्थन से अधिक से अधिक इस क्षेत्र में राज्य के युवाओं को जोड़ना होगा।

कार्यक्रम में सम्मानित अथिति के रूप में शामिल होते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ सरकार ने कहा मैंने इस कार्यक्रम के दौरान देखा कि अरुणाचल प्रेदश के सभी व्यवसायी और वाणिज्य विभाग के अधिकारी काफी प्रेरणादायक हैं। मेरा मानना है कि अरुणाचल प्रदेश बहुत जल्द अत्मनिर्भर बनेगा। क्योंकि, अरुणाचल प्रदेश में भरपूर प्राकृतिक संसाधन है औऱ प्रकृति ने अरुणाचल प्रदेश को बहुत कुछ दिया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद