पाकिस्तान को तालिबान सरकार को मान्यता देनी चाहिए : फजलुर रहमान
इस्लामाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान में विपक्ष गठबंधन के अध्यक्ष फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की स
फजलुर रहमान


इस्लामाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान में विपक्ष गठबंधन के अध्यक्ष फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की सरकार से आग्रह किय़ा है कि उन्हें अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता दे देनी चाहिए। उनका कहना है कि इससे युद्धग्रस्त देश में स्थिरता आएगी।

जियो न्यूज ने उनके हवाले के कहा है कि हमें तालिबान सरकार को जल्द से जल्द एक शांतिपूर्ण देश और अफगानिस्तान में एक स्थिर प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने के लिए मान्यता देनी चाहिए।

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजल ने कहा कि तालिबान सरकार को मान्यता देना अफगानिस्तान को मान्यता देने जैसा है और तालिबान की मदद करने के लिए उनकी सरकार को तत्काल मान्यता की आवश्यकता है। जब चीन और रूस नए अफगान शासकों के साथ संबंध स्थापित करने में रुचि ले रहे थे, तब पाकिस्तान को भी तालिबान के साथ अपने संपर्क बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अफगान लोगों के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। अफगान लोगों के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं और हमें वहां शांति और एक स्थिर व्यवस्था शुरू करने में उनकी मदद करनी चाहिए। गठबंधन को सरकार पर दबाव बनाने पर ध्यान देना चाहिए और बिना संकल्प के यह असंभव है।

हालांकि, उन्होंने पीपीपी को सलाह दी कि वह पीडीएम में अपने पूर्व विपक्षी सहयोगियों के प्रति संतुलित रवैया रखें और ऐसा कोई रास्ता न अपनाएं, जिससे सरकार को फायदा हो।

हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा/दधिबल