बारिश से बाधित हुई बिजली, लाखों घरों पर नहीं पहुंचा सप्लाई का पानी
कानपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। मौसम के बदले मिजाज से दो दिनों से आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल
बारिश से बाधित हुई बिजली, लाखों घरों पर नहीं पहुंचा सप्लाई का पानी


कानपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। मौसम के बदले मिजाज से दो दिनों से आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हो रही है। इससे कई बार बिजली फाल्ट हो गई और बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ब्रेकडाउन हो गया। हालांकि फौरन सही करने का प्रयास किया गया पर प्रेशर से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी और लाखों लोगों को पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ा।

बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से 20 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई नहीं हो सकी। एक के बाद हुए दो फाल्ट लो प्रेशर से पानी सप्लाई होने पर लोगों की पहली मंजिल पर भी पानी चढ़ सका। लोगों ने बमुश्किल पानी का इंतजाम किया। इससे दिनभर लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। लोगों ने पास के हैंडपंप, नलकूप और पड़ोस के सबमर्सिबल से लेकर काम चलाया। जलकल सचिव ने बताया कि एक के बाद एक फाल्ट होने से प्लांट को बिजली नहीं मिली। समय रहते बिजली को ठीक कर लिया गया और पानी सप्लाई शुरू कर दी गई, लेकिन घरों तक पूरे प्रेशर से पानी नहीं पहुंच सका। अब सब कुछ सही हो गया है और अगली सुबह समय से पूरे प्रेशर के साथ पानी सप्लाई किया जाएगा।

इन क्षेत्रों में रहा पानी संकट

बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बाधित होने से ग्वालटोली, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, हर्ष नगर, आर्य नगर, विजय नगर, शास्त्री नगर, पीरोड, प्रेमनगर, सीसामऊ, परमट, अशोक नगर समेत अन्य दर्जनों क्षेत्रों में पानी का संकट रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद