Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार की तरह ही आज भारतीय मुद्रा बाजार में भी लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बाजार में जारी उतार चढ़ाव के कारण रुपये ने पहले सत्र में सात पैसे की मजबूती बनाई तो दिन के आखिरी सत्र में 4 पैसे तक कमजोर हो गया। कारोबार के अंत में रुपया अपनी कमजोरी को खत्म करके फ्लैट बंद हुआ।
आज सुबह इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने 6 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। रुपया डॉलर की तुलना में 73.62 रुपये के स्तर पर खुला। शुरुआत में थोड़ी देर तक रुपये पर डॉलर का दबाव बना रहा, जिसके कारण रुपया ओपनिंग लेवल से 3 पैसे कमजोर होकर 73.65 के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इस स्तर तक फिसलकर आ जाने के बाद मुद्रा बाजार में विदेशी मुद्राओं की आवक बढ़ने लगी, जिससे रुपये पर बना डॉलर का दबाव भी घटने लगा। इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार की मजबूत चाल ने भी मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत को समर्थन दिया, जिसके कारण रुपया कल के क्लोजिंग लेवल से 7 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 73.71 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
जब सारी परिस्थितियां रुपये के पक्ष में नजर आ रही थीं, तभी मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग तेज हो गई। जिसके कारण दिन के पहले सत्र में मजबूत नजर आ रहा रुपया कमजोर होकर 73.72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर गिर गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में डॉलर की मांग घटने से रुपये की स्थिति में कुछ सुधार हुआ, जिसके कारण रुपया कल के क्लोजिंग लेवल 73.68 की बराबरी पर बंद हुआ।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को रुपये में डॉलर की तुलना में 18 पैसे की कमजोरी आ गई थी। जिसकी वजह से रुपया 73.50 के स्तर से गिरकर 73.68 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत