जिला गौरव गीत सहरसा गान का रिलीज 19 सितंबर को
सहरसा,14 सितंबर(हि.स.)। जिले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर केन्द्रित गीत सहरसा गान अगले सप्
सहरसा गान


सहरसा,14 सितंबर(हि.स.)। जिले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर केन्द्रित गीत सहरसा गान अगले सप्ताह समारोह पूर्वक रिलीज की जाएगी। जिसके बाद विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म और यूट्यूब पर उपलब्ध रहेगा।

इस गीत को जिले के नवहट्टा प्रखंड अन्तर्गत भकुआ के रहनेवाले युवा लेखक और संस्कृतिकर्मी किसलय कृष्ण ने लिखा है और वीडिओ परिकल्पना भी उन्ही का है । खास बात यह है कि इस गीत के गायन और अभिनय पक्ष में सभी कलाकार सहरसा जिला के ही रहनेवाले हैं । गीत को नया बाजार निवासी सुप्रसिद्ध गायिका कृतिका सिंह गौतम और बटराहा निवासी व सम्प्रति मैलोरंग, नई दिल्ली के रंगमण्डल प्रमुख राजीव रंजन झा ने अपने कर्ण प्रिय स्वर से सजाया है ।

अभिनय पक्ष में वालीवुड में अभिनय का जलवा बिखेर चुके जिले के कई सेलेब्रिटीज़ एक साथ नजर आएंगे । जिसमें गैंग आफ वासेपुर फेम सोनपुरा निवासी संजय सिंह, सिरियल बाहुबली फेम न्यू कालोनी निवासी राहुल सिन्हा, मैथिली फिल्मों में गजराज नाम से प्रसिद्ध सरडीहा निवासी राजीव सिंह, रक्त तिलक, लव यू दुलहिन फिल्म निर्देशक कहरा निवासी मनोज श्रीपति, एन एस डी प्रशिक्षित धबौली वासी सतीश बादल, बड़गाँव की सुप्रसिद्ध मॉडल स्मृति ठाकुर, धारावाहिकों की सुपरिचित चेहरा महिषी की आरती शंकर आदि प्रमुख हैं ।

संस्कृति मिथिला की ओर से प्रस्तुत इस गीत को मुम्बई की प्रसिद्ध फिल्म कम्पनी शिवाय प्रोडक्शन्स रिलीज कर रही है । मिथिला के लोकधुन पर आधारित इस गीत का संगीत संयोजन राजीव राजेश ने किया है तो एडिटिंग सोनू सिंह का है । गीतकार और सहरसा गान के परिकल्पक किसलय कृष्ण ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के लोगों को यहाँ के पर्यटन और संस्कृति से अवगत कराना है । यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो शीघ्र ही मिथिला के अन्य जिलों पर केन्द्रित गीत का निर्माण भी शीघ्र ही किया जाएगा। फिलहाल सहरसा गान के रिलीजींग की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।जिसका प्रदर्शन 19 सितम्बर को रेड क्रास भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजय/चंदा