राज्य स्तरीय कुश्ती में रायपुर का दबदबा, नेटबाल व क्रिकेट मैच नहीं हुआ
धमतरी, 14 सितंबर (हि.स.)।21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के कुश्ती व फ्री स्टाइल कुश्ती
नगर निगम के सामुदायिक भवन में आयोजित कुश्ती स्पर्धा में दमखम दिखाते हुए खिलाड़ी।


धमतरी, 14 सितंबर (हि.स.)।21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के कुश्ती व फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अधिकांश वजन व आयु वर्ग के कुश्ती स्पर्धा में वहां के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद बिलासपुर व दुर्ग के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाकर अपना वर्चस्व बनाए रखा है। बस्तर व सरगुजा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। दोनों जोन के खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी। स्पर्धा के दूसरे दिन 24 घंटे हुई बारिश के चलते नेटबाल व क्रिकेट खेल मैदान पर घुटने तक पानी भरने की वजह से खेल बंद रहा।

21वीं राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा लगातार बारिश से प्रभावित है। पहले दिन सुबह से बारिश होने की वजह से उद्घाटन समारोह को बारिश ने फीका कर दिया। 14 सितंबर को स्पर्धा के दूसरे दिन दिनभर भारी बारिश हुई, इससे नेटबाल व क्रिकेट खेल मैदान पर घुटने तक पानी भरा रहा, इसके चलते यह दोनों खेल नहीं हो पाया। मैदान में पानी भरने के कारण नेटबाल खेल को आरंभ करने के लिए खेल मैदान बदलकर इंडोर स्टेडियम को बनाया गया है, जहां 15 सितंबर को मैच होंगे। वहीं कुश्ती इंडोर गेम होने की वजह से बारिश के चलते प्रभावित नहीं हुआ। खेल स्पर्धा शुरू होने के पहले ही दिन से खेल जारी है। खेल में कोई रूकावट नहीं आई। 14 सितंबर को भी निर्धारित समय पर कुश्ती व फ्री स्टाइल कुश्ती शुरू हो गई। 14 से 19 आयु वर्ग में विभिन्न किलाेग्राम में कुश्ती स्पर्धा हुई, जिसमें रायपुर के खिलाड़ियों का शुरू से अंतिम तक दबदबा बना रहा। सभी आयु वर्ग और किलोग्राम के अधिकांश स्पर्धा रायपुर के खिलाड़ी जीतकर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बिलासपुर व दुर्ग के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।

अधिकांश में रायपुर के खिलाड़ी रहे प्रथम

फ्री स्टाईल कुश्ती 19 वर्ष बालक के 79 किलोग्राम में बिलासपुर के आदित्य कश्यप प्रथम, सरगुजा के विमल सर्पगज द्वितीय रहे। 86 किलोग्राम में रायपुर के चंदन यादव प्रथम, बिलासपुर के अभिजीत सिंह द्वितीय रहे। 97 किलोग्राम में बस्तर के अमन ठाकुर प्रथम, बिलासपुर के नोबेल्सन द्वितीय रहे। 125 किलोग्राम में रायपुर के अमित यादव प्रथम रहे। वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक फ्री स्टाईल कुश्ती के 60 किलोग्राम में बस्तर के दिनेश कुमार कोर्राम प्रथम, बिलासपुर के अभय गुप्ता द्वितीय रहे। रायपुर के उपकार दास तृतीय रहे। 65 किलोग्राम में रायपुर के सुरेन्द्र राजपूत प्रथम, बिलासपुर के रितिकेश गवई द्वितीय और दुर्ग के हर्ष वर्मा तृतीय रहे। 71 किलोग्राम आयु वर्ग में दुर्ग के मोहम्मद आसिफ प्रथम, सरगुजा के आलोक कुमार नारंगी द्वितीय और रायपुर के राजकिशन तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। 80 किलोग्राम में रायपुर के शीब्बू कन्नौजिया प्रथम, दुर्ग के शुभम साहू द्वितीय और सरगुजा के उज्जवल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 17 वर्ष आयु वर्ग के फ्री स्टाइल कुश्ती में 92 किलोग्राम में बिलासपुर के कृष्ण कुमार डड़सेना प्रथम रहे। 110 किलोग्राम में बिलासपुर के दिग्विजय सिंह प्रथम रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा