जल संसाधन मंत्री हजारिका एवं शिक्षा मंत्री पेगू ने आठ सड़कों का किया शिलान्यास
जोरहाट (असम), 14 सितम्ब (हि.स.)। मोरियानी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आठ सड़कों का शिलान्यास किय
Ranoj Pegu


Ranoj Pegu


Ranoj Pegu


जोरहाट (असम), 14 सितम्ब (हि.स.)। मोरियानी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आठ सड़कों का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास असम सरकार के जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका, शिक्षा मंत्री और जोरहाट के अभिभावक मंत्री रनोज पेगू ने किया।

शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा एवं लोकसभा सांसद तपन कुमार गोगोई सहित जिले के कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

दोनों मंत्रियों ने मोरियानी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गोटेंगा-सोनापुर गांव लिंक रोड, न्यू सोनवाल कनखोवा गांव की सड़क, बसागांव पंसुवाल गांव की सड़क, सोनोवाल-हातीजुरी-नागोधोली चाय बागान को जोड़ने वाली सड़क, नागिनिजान चाय बागान से नागिनीजन बीओपी लिंक रोड, मग्रे गांव सड़क, धोदर आली और माछखोवा और सेलेंगहाट तक सड़क, कुकुरसोआ-चिराखुंदा-कमारगांव लिंक रोड का शिलान्यास किया।

मंत्री हजारिका ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव से पहले सड़कों का शिलान्यास को राजनीति से परे बताया। उन्होंने कहा कि सड़कों निर्माण आज से शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद