पीआरवी की सक्रियता से पकड़े गये चार चोर, माल बरामद
कानपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। कमिश्नरेट पुलिस में पीआरवी की सक्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, चाह
पीआरवी की सक्रियता से पकड़े गये चार चोर, माल बरामद


कानपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। कमिश्नरेट पुलिस में पीआरवी की सक्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, चाहे गंगा पुल पर आत्महत्या करने वालों की जान बचाना हो, चाहे चोरी की घटनाओं में त्वरित पहुंचना हो। ऐसा ही मंगलवार को सामने आया जब घटना के 12 मिनट बाद पीआरवी पहुंच गई और चार चोरों को घटना से कुछ दूर पर दबोच लिया। चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद हो गया। पीआरवी जवानों द्वारा किये गये इस कार्य से क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की खूब तारीफ की।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में नवाब होटल के पीछे आवास विकास तीन में रहने वाले ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंगलवार को डायल 112 में सूचना दी कि उनके घर में चोरों ने धावा बोलकर नकदी और मोबाइल चुरा लिये हैं। सूचना के करीब 12 मिनट के अंदर ही पीआरवी 0828 घटनास्थल पर पहुंच गई। तो कॉलर यानी शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से चोरों ने दो मोबाइल फोन और लगभग 11000 रुपए चोरी कर लिये हैं। इस पर चोरी हुए फोन पर कॉल की तो चोरों की लोकेशन महिला होटल के पास सुनाई दी। त्वरित गति से पीआरवी मौके पर पहुंच गई और महिला होटल पहुंच कर पांच में से चार चोरों को पकड़ लिया। हालांकि एक चोर मौके से भाग गया। पीआरवी जवानों ने चोरों के पास कॉलर का एक फोन और 550 रुपए बरामद कर लिये। पीआरवी जवानों ने दबोचे गये चार चोरों और फोन व पैसों को थाना कल्याणपुर के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस एक्शन मोड को देखकर मौके पर लोगों ने जमकर तारीफ की। पकड़े गये चोरों की पहचान लक्ष्मण, शानू, अंशु और अकरम के रूप में हुई। थाना कल्याणपुर पुलिस चोरों से पांचवे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। पीआरवी स्टाफ में कमांडर एचसी आनंद बिहारी शुक्ला, एमडीटी चालक, नीरेश कुमार, का.उपेंद्र सिंह शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद