चित्रकूट हादसा : सीएम योगी ने जताया शोक, तालाब में डूबी बच्चियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
चित्रकूट,14 सितम्बर (हि.स.)। जिले के थाना मऊ क्षेत्र में तालाब में डूबने से हुई चार बच्चियों की मृत्
चित्रकूट हादसा :  सीएम योगी ने जताया शोक, तालाब में डूबी बच्चियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा


चित्रकूट,14 सितम्बर (हि.स.)। जिले के थाना मऊ क्षेत्र में तालाब में डूबने से हुई चार बच्चियों की मृत्यु पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का भी ऐलान किया है।

आपको बता दें कि, मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे ग्राम बौसड़ा मजरा मऊ तहसील मऊ जनपद चित्रकूट में बंम्बुरी रोड पर स्थित बैसा तालाब में जानवर चराते समय अचानक पैर फिसलने के कारण चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इनमें किरण (11) पुत्री अमन उर्फ जोश कुमार निवासी महेवाघाट जिला कौशांबी, मधुरानी (10) व पार्वती(12) पिता रामप्रकाश निवासी ग्राम बौसडा मजरा मऊ, सरिता (08) पुत्री बृजलाल निवासी ग्राम बौसड़ा मजरा मऊ रहीं। मृतक लड़कियों के शव का स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है।

घटना स्थल पहुंच जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के मऊ में हुई घटना पर शोक व्यक्त किया है। डीएम ने बताया कि सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन