24 सितम्बर को होने वाले क्वाड देशों के प्रमुखों की मेजबानी करेंगे बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आगामी 24 सितंबर को होने वाले क्वाड सदस्य देशों के नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह जानकारी सोमवार को व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में दी गई।

 
Biden to host the heads o

 
वाशिंगटन, 14 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आगामी 24 सितंबर को होने वाले क्वाड सदस्य देशों के नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह जानकारी सोमवार को व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में दी गई। क्वाड सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23, 24 और 25 सितंबर को अमेरिका में रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के खिलाफ क्वाड, चार देशों भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान का एक शक्तिशाली समूह है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन पॉस्की ने कहा कि इन चारों नेताओं की मुलाकात 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में होगी।
 
इसमें भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा शामिल होंगे। अगले सप्ताह ये नेता न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में भी भाग लेंगे। सम्मेलन में कोविड-19, जलवायु संकट, नई तकनीक, साइबर स्पेस और इंडो पैसेफिक सभी के लिए खोलने पर चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजीत तिवारी