बीकानेर से 80 प्रतिशत ऊन भदोही जाती है, रेलवे गुड्स से माल भेजने पर हुई सहमति
बीकानेर, 14 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर को एशिया की ऊन मंडी कहा जाता है। यहां की खारा इंडस्ट्रियल एरिया
बीकानेर से 80 प्रतिशत वूलन भदोही जाता है, रेलवे गुड्स से माल भेजने पर हुई सहमति


बीकानेर, 14 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर को एशिया की ऊन मंडी कहा जाता है। यहां की खारा इंडस्ट्रियल एरिया में तैयार वूलन यार्न (ऊन) भदोही, पानीपत, बीजापुर, एर्नाकुलम सहित अनेक जगहों पर भी माल भेजा जाता है। जिसमें से 80 प्रतिशत माल भदोही भेजा जाता है।

अभी तक व्यापारी अपना माल ट्रकों से ही भेज रहे थे लेकिन उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के नए डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने वूलन यार्न फैक्ट्री की कार्यप्रणाली देखी और रेलवे गुड्स से माल भेजने के बारे में उनकी परेशानियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए उनके उचित निराकरण का पूरा आश्वासन दिया। तत्पश्चात् चर्चा में रेलवे गुड्स से माल भेजने पर सहमति हुई है। कार्यप्रणाली देखने वालों में सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वाणिज्य निरीक्षक राजेंद्र पांडे भी थे।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप