सिंचाई विभाग की जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
गुवाहाटी, 30 जुलाई (हि.स.)। सिंचाई विभाग में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यों को और अधिक तेजी से और

गुवाहाटी, 30 जुलाई (हि.स.)। सिंचाई विभाग में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यों को और अधिक तेजी से और परिपूर्ण बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार जिलास्तर पर गठित सतर्कता परीक्षण समिति की कामरूप (मेट्रो) जिला के विधायक अतुल बोरा की उपस्थिति में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय की पहली बैठक हुई।

जिला विकास आयुक्त निवेदन दास पटवारी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कृषि, बिजली आदि कई विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में इंजीनियरों ने विधायक के साथ-साथ उपायुक्त को विभिन्न कमियों के बारे में बताया, जिन्हें योजनाओं को जल्द पूरा करने में बाधक के रूप में देखा जा रहा है।

बैठक में विधायक अतुल बोरा ने कहा कि जिला कलेक्टर, जिला विकास आयुक्त के साथ वे जल्द ही पश्चिम उलुवनी, सोनपुर दामरा मैदान, मलैबारी आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सिंचाई में लोगों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर गौर करने और उसके बाद जिला आधारित सतर्कता निगरानी समिति की अगली बैठक में मंडल विषयों पर चर्चा करेंगे। अगली बैठक आयोजित करने से पहले उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंताओं से योजनाओं को तीन भागों में बांटकर रिपोर्ट तैयार करने का आह्वान किया, जिससे विभिन्न योजनाओं से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद