असम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की बैठक आयोजित
गुवाहाटी, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाईं ने सोमवार को असम खाद्य एवं नागरिक आपू
असम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (लिमिटेड) की बैठक आयोजित


असम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (लिमिटेड) की बैठक आयोजित


गुवाहाटी, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाईं ने सोमवार को असम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित बैठक में राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास भी मौजूद थे। मंत्री दास ने गोहाईं को पदभार ग्रहण करने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। मंत्री दास ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने बजट में धान की खरीद के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित करने की व्यवस्था की है। हमने आने वाले समय में न्यूनतम समर्थन मूल्य 1885 रुपये प्रति क्विंटल धान किसानों से किस प्रकार से खरीद कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। इसको लेकर निगम अधिकारियों के साथ-साथ प्रमुख सचिव से विस्तृत चर्चा के बाद अक्टूबर से दिसम्बर के बीच 93,000 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जिलेवार धान खरीद (मीट्रिक टन) धेमाजी में 2000, बिहपुरिया में 5000, मोरान में 1000, तीताबर में 1000, गोलाघाट में 5000, बरपथार में 5000, डकमका में 8000, कलियाबार में 5000, रोहा में 8000, बरभेटी में 5000, कांका में 8000, बारपूजिया में 8000, मनोहा में 8000, मंगलदै में 5000, मलयबारी में 3000, ददरा में 8000 और पाठशाला में 8000 में की जाएगी। धान की खरीद से असम के 21,500 किसानों को फायदा होगा। मुझे उम्मीद है कि किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया यह कदम सफल हो इसके लिए मैं राजेन गोहाईं को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। मैं आज की बैठक में लिए गये इस निर्णय को लागू करने में सभी से सहयोग की कामना करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद