ग्रामीण बैंक के 45 बड़े बकायेदारों को वारंट
बगहा, 22 जुलाई (हि.स.)। बगहा अनुमंडल अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा चौतरवा इगलिसिया एवं पतिला
बगहा, 22 जुलाई (हि.स.)। बगहा अनुमंडल अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा चौतरवा इगलिसिया एवं पतिलार ने बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 45 बकायेदारों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कर कुछ बकायेदारों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट भी निर्गत करा दिया है। उतर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा चौतरवा, इगलिसिया व पतिलार के शाखा प्रबंधक क्रमशः रामेश्वर प्रसाद, दिनेश कुमार एवं अजय कुमार मिन्ज ने संयुक्त रूप से बताया कि नीलाम पत्र वाद दायर देनदारों के विरुद्ध जारी होगा गिरफ्तारी वारंट। उन्होंने बताया कि बैंकों के टाॅप टेन देनदारों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण के द्वारा दी गई है। शाखा प्रबंधकों ने बताया कि डीएम के आदेश के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ॠण समझौता के तहत सभी बकायेदार अपना ॠण चुकता ससमय कर सकते हैं। अन्यथा ससमय ॠण जमा नहीं करने पर वैसे चिन्हित बकायेदारों के विरुद्ध सर्टिफ़िकेट केस दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौतरवा शाखा मे 40 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध सर्टिफ़िकेट केस दर्ज की गई है तथा कुछ बकायेदारों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट भी निर्गत हो गया है। इंगलिसिया शाखा प्रबंधक ने बताया कि 14 बकायेदारों के विरुद्ध सर्टिफ़िकेट केस दर्ज कराई गई है। बैंकों के द्वारा बकायेदारों के विरुद्ध कङा रुख अख्तियार करने से बकायेदारों मे हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद