ग्वालियरः आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
ग्वालियर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के लिये निर्वाचन की घोषणा
ग्वालियरः आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश


ग्वालियर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के लिये निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती के साथ कराया जाए। निर्वाचन की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए। निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिये कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्देश दिए। ग्वालियर जिले में पंचायत चुनाव प्रथम चरण में 6 जनवरी को आयोजित होंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित निर्वाचन के लिये नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिये विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी तैनात कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय रहते पूर्ण करें। निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत जिले के सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। सभी शस्त्र थानों में जमा कराने की कार्रवाई भी तेजी के साथ की जाए।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थायें पूर्ण कराने का कार्य तेजी के साथ किया जाए। मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ फर्नीचर आदि की व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जाए। मतदान केन्द्रों पर ही मतदान दल भी रूकेगा, इस दृष्टि से व्यवस्थायें कराई जाएं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य कर लें। इसके साथ ही निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठकें और भ्रमण भी करें।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। मतदान दलों को भी कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु जो आवश्यक सामग्री है वह प्रदान की जाए। मतदान के दौरान भी मतदान केन्द्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।

सभी प्रकार की अनुमतियों के लिये बनें सिंगल विण्डो

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये जो भी अनुमतियां दी जाना हैं इसके लिये जिला स्तर पर एक सिंगल विण्डो बनाई जाए, जिसके माध्यम से सभी प्रकार की अनुमतियां समय पर प्रदान हो सकें। इसके साथ ही जनपद स्तर पर भी आरओ अपने यहाँ से जो अनुमतियां दी जाना हैं उसके लिये व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शिकायतों के लिये जिला एवं जनपद स्तर पर बनाएं कंट्रोल रूम

निर्वाचन के दौरान शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम गठित किया जाए। कंट्रोल रूम के सभी नंबर सार्वजनिक किए जाएं, ताकि निर्वाचन के संबंध में अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसकी शिकायत सुनकर निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।

निर्वाचन के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

निर्वाचन की तैयारियों के लिये आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। जिला स्तर के सभी निलंबित शस्त्र लायसेंस के शस्त्र भी थानों में जमा करवाने की कार्रवाई समय रहते पूर्ण की जाएगी। जनपद स्तर पर पुलिस अधिकारी और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठकें करने के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान वाले दिन एवं मतगणना वाले दिन भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। निर्वाचन के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश