छात्र संघ चुनाव पर बुधवार से बेमियादी आंदोलन की धमकी
नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं में रोष बना
कुमाऊं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से वार्ता करते छात्र नेता।


नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं में रोष बना हुआ है।

सोमवार को छात्रों के एक शिष्टमंडल ने छात्र नेता शुभम कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रदर्शन किया और कुलपति प्रो. एनके जोशी व कुलसचिव दिनेश चंद्रा से मिलकर परीक्षाओं की तिथि घोषित करने की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि विवि की ओर से निर्णय नहीं लिया गया, तो बुधवार से मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।

छात्रों का कहना था कि कोरोना काल के बीच बीते दो वर्षों से विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा सके हैं। चुनाव नहीं होने पर पूर्व की कार्यकारिणी ही छात्र संघ को संचालित कर रही हैं। बीते दिनों शासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव को लेकर यह निर्णय लिया गया, कि चुनाव विवि स्तर पर ही कराए जाएं। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से निर्णय लिया जाए। इसलिए विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करे। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से छात्र हित में कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। ऐसे में इस बार भी छात्रसंघ चुनाव कराया जाना मुश्किल है। लिहाजा विवि की ओर से जल्द ही तिथि घोषित कर चुनाव संपन्न कराए जाएं।

इस मौके पर राहुल नेगी, शुभम बिष्ट, दीप चंद्रा, सुशील कुमार, अभिनव कुमार, अंकित चंद्रा, रोहन, अभिषेक कुमार, अमन कुमार आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी