हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 454 अंक उछला
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के लोगो का फाइल फोटो 


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 454.10 अंक यानी 0.78 फीसदी बढ़कर 58795.09 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एकसचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 121.20 अंक यानी 0.70 फीसदी उछाल के साथ 17536.25 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी दिखी। एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में सेंटिमेंट मजबूत रहा। वहीं, रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और रियल्टी, आईटी एवं फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार को शानदार सपोर्ट मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। गौरतलब है कि सेंसेक्स ने 112 अंक टूटकर और निफ्टी ने 89 अंक कमजोर होकर कारोबार शुरू किया था।

30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा। निफ्टी के बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़कर अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी में रही, जबकि सबसे अधिक 0.54 फीसदी की गिरावट निफ्टी ऑटो में रही। सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 323.34 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 58340.99 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88.30 अंक यानी 0.50 फीसदी चढ़कर 17415.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत