18 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प होगा आयोजित
बगहा, 16 अक्टूबर(हि.स.)। 18 अक्टूबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पश्चिम चम्पारण जिला में मेगा कैम्
जिलाधिकारी बैठक करते हुए


बगहा, 16 अक्टूबर(हि.स.)। 18 अक्टूबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पश्चिम चम्पारण जिला में मेगा कैम्प का आयोजन निर्धारित है। जिला में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उदेश्य से मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।उक्त बातें कुंदन कुमार जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण ने बतायी हैं।जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।बैठक में आगे कहा है कि मेगा कैम्प की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधन, सिरिंज, वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी हर हाल में उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि आमजन को यह भी बतायें कि एक अधूरा, दो से पूरा अर्थात कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है, पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी है। इसलिए नजदीकी सेशन साइट पर जाकर सेकेन्ड डोज अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में फर्स्ट डोज ले लिये हैं तथा दूसरे डोज का समय हो गया है, उन्हें उत्प्रेरित करते हुए नजदीकी सेशन साइट पर सेकेन्ड डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिला कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सेकेन्ड डोज के योग्य लाभार्थियों को कॉल कराकर तथा एसएमएस के माध्यम से टीका का सेकेन्ड डोज लेने को बताएं।

सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशानुसार वैक्सीनेशन के लिए अनिवार्य आवश्यक कागजात आधार कार्ड नहीं रहने की स्थिति में निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले फोटो पहचान पत्र के आधार पर भी लाभार्थी को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद