चार शहरों में हल्की बारिश, खैरथल-तिजारा में ओले
प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय, झुंझुनूं में सबसे ज्यादा 5 मिमी बारिश
माैसम


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदला नजर आया। जयपुर सहित प्रदेश के दो दर्जन से अधिक शहरों में बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवाएं चली। प्रदेश के चार शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। खैरथल-तिजारा में बारिश के साथ ओले भी गिरे। उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा और कोटपूतली-बहरोड़ में सुबह घना कोहरा रहा। इसके कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। प्रदेश के 30 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन घना कोहरा व शीतदिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के झुंझुनूं , नागौर, फतेहपुर, खैरथल तिजारा और पिलानी में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश झुंझुनूं में 5 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा पिलानी में 4.2, फतेहपुर में 2, नागौर में 1.5 और खैरथल तिजारा में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के 2 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 4.6 डिग्री के साथ जैसलमेर की रात और 14.9 डिग्री के साथ संगरिया का दिन सबसे सर्द रहा। इसके अलावा सिरोही का 4.9 और वनस्थली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। डूंगरपुर को छोड़ दे तो बाकी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। 24.4 डिग्री के साथ जवाई डेम पाली का दिन और 11.3 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही। उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा और कोटपूतली-बहरोड़ में सुबह घना कोहरा रहा। इसके कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। उदयपुर के गोगुंदा का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया। खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। जैसलमेर में गाडिय़ों पर बर्फ की परत जमी नजर आई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को 12 जिलों में कोहरे और 8 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, साथ ही राज्य के कुछ भागों में घना से अति घना कोहरा, शीत लहर व अति शीत दिन दर्ज किए गए है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज हुई है। राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं शीतदिन भी दर्ज किया गया है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन घना कोहरा व शीतदिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों में आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने व कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है।

जयपुर में दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवाएं चली। हवाएं ने दिनभर ठिठुरन का अहसास करवाया। हवाएं चलने से जयपुर के दिन के तापमान में 0.6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई तो वहीं रात में बादल छाए रहने से पारे में 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश