Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में मशरक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आई सैकड़ों गर्भवती महिलाओं ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञों से परामर्श लिया।
नियमित जांच से सुरक्षित प्रसव का लक्ष्य शिविर की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 9, 15 और 21 तारीख को यह विशेष कैंप आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करना और समय रहते उनका उचित उपचार सुनिश्चित करना है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कविता सिंह ने बताया कि शिविर का प्राथमिक लक्ष्य मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और सुरक्षित प्रसव की राह आसान बनाना है। कैंप में आई महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा दी गई। साथ ही, उन्हें गर्भावस्था के दौरान पोषण, स्वच्छता और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सैकड़ों महिलाओं को मिला लाभ दिन भर चले इस शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा महिलाओं का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर और अन्य आवश्यक शारीरिक जांच की गईं। जांच के उपरांत महिलाओं के बीच आवश्यक दवाओं और आयरन-कैल्शियम की गोलियों का वितरण किया गया। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि समय पर जाँच और बेहतर परामर्श से प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार