Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को कानोता एवं गुरुवार को सांगानेर क्षेत्र में बिजली चोरी के 11 मामले पकडे और इनमें करीब 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा ने बताया कि कानोता के जीतावाला में एक ईंट भट्टे की जांच की गयी, जिसमें निगम की एलटी लाईन में समानान्तर अवैध केबल जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिसकी वीसीआर भरी गई और 5 लाख 72 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी दौरान कानोता के सांभरिया रोड पर गायत्री एनक्लेम, सिद्धी विनायक विस्तार, आंगन विहार व देवा की ढाणी में 5 आवासीय परिसरों में भी विद्युत चोरी पायी गयी, जिसपर वीसीआर भरकर 3 लाख 98 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसी प्रकार गुरुवार को सांगानेर क्षेत्र में 5 अलग-अलग परिसरों में सतर्कता जाँच की गई जिनमें 4 घरेलू एवं एक अघरेलू उपभोक्ता पोल से सीधा अवैध तार जोड़कर मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी करते हुए पाए गए। इन उपभोक्ताओं पर कुल 8 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कनेक्शन काट कर मीटर एवं केबल जब्त कर लिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव