Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 09 जनवरी (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में संगठनात्मक चुनाव को लेकर शुक्रवार दोपहर दो बजे तक बैठक की गयी। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में विधायक डॉ. नीरा यादव एवं सह चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति में जिलाध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पूरी की गयी। सर्वसम्मति से अमित तिवारी को तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाया गया।
पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को समानित किया एवं बधाई दी। साथ ही संगठन हित में पूर्व की अपेक्षा इस कार्यकाल में और बेहतर तरीके से कार्य करने की उम्मीद जतायी गयी।
दोबारा जिला अध्यक्ष चुनने पर अमित तिवारी ने चुनाव पर्यवेक्षक के साथ साथ पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें पुनः जिम्मेवारी सौंपी गयी, उस पर वे पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
बैठक में सांसद वीडी राम, विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा, प्रथम मेयर अरुणा शंकर, प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह, पूर्व सांसद मनोज कुमार, पूर्व विधायक पुष्पा देवी, ज़िला अध्यक्ष अमित तिवारी, अविनाश वर्मा, विभाकर पांडेय, सोमेश सिंह, मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने अमित तिवारी को तीसरी बार पलामू बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनाये पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है। पांडे ने कहा है कि अमित तिवारी ऊर्जावान और नौजवान है, जिससे पलामू भाजपा का संगठन बहुत मजबूत होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार