नाहन में 13 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक क्रिकेट प्रतियोगिता, 64 टीमें भाग लेगी
नाहन, 09 जनवरी (हि.स.)। ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेल खेलो – नशा छोड़ो थीम के तहत युवा शक्ति को नशे से दूर रखने व खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से 13 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक सिरमौर क्रिकेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सिरम
खेल खेलो – नशा छोड़ो थीम पर चौगान मैदान नाहन में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता


नाहन, 09 जनवरी (हि.स.)। ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेल खेलो – नशा छोड़ो थीम के तहत युवा शक्ति को नशे से दूर रखने व खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से 13 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक सिरमौर क्रिकेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होगा जिसमें सिरमौर सहित प्रदेश और अन्य राज्यों से 64 टीमें भाग लेंगी।

नाहन में शुक्रवारकोपत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक योगी ठाकुर एवं ओपी ठाकुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन को कम करना और युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करना है, ताकि युवा नशे से दूर रहें और खेलों की ओर अपना ध्यान दें।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 3,11000+ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 155,000 और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सेमीफाइनल में दो टीमों को तीसरा एवं चौथा पुरस्कार 11000/- रुपए तथा साथ ही मैन ऑफ द सीरीज़ को विशेष स्पोर्ट्स साइकिल दी जाएगी

ओपी ठाकुर ने बताया कि आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाना, नशे से दूर रखना तथा खेलों के प्रति रुचि विकसित करना है। भविष्य में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर