Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। कचहरी परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच एक मामूली सडक़ दुर्घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया। गाडिय़ों में मामूली टक्कर के बाद माफी मांगने को लेकर वहां जोरदार हंगामा हो गया। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता से मामला सुलझ गया।
जानकारी के अनुसार अदालत परिसर में एक अधिवक्ता की कार को महिला पुलिस अधिकारी की गाड़ी ने हल्की टक्कर मार दी, जिससे कार में मामूली क्षति हुई। घटना के बाद दोनों पक्षों में तीखी तकरार हो गई। अधिवक्ता महिला पुलिस अधिकारी पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग पर अड़ गए, जबकि महिला पुलिस अधिकारी ने माफी मांगने से इंकार कर दिया।
महिला पुलिस अधिकारी वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 8 के न्यायालय में पहुंची थीं। वह अदालत में घुस गई। टक्कर की घटना के बाद अधिवक्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने अदालत परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगडऩे पर पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। घटना के चलते कुछ समय तक जिला अदालत परिसर में तनाव जैसी स्थिति बनी रही।
गौरतलब है कि बीते दिसंबर महीने में भी कुड़ी भगतासनी थाने में पुलिस और वकील के बीच झड़प हो गई थी। अधिवक्ता से धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करने के मामले में अधिवक्ताओं के आक्रोश व विरोध प्रदर्शन के चलते कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह व कांस्टेबल (रीडर) नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था। इस बार अधिकारियों ने इस मामले को संभाल लिया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश