Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों का इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया है। अंग्रेजी और हिंदी विषयों के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 28 जनवरी से 5 फरवरी तक पंचकूला में आयोजित किए जाएंगे।
एचपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश भर्ती परीक्षा में कुल 2,143 अभ्यर्थियों में से केवल 151 उम्मीदवार ही पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए 613 पद निर्धारित हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान 6 उम्मीदवारों को अयोग्य पाए जाने के बाद अब केवल 145 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश भर्ती को लेकर प्रदेशभर में युवा आंदोलन कर रहे हैं। 613 पदों के लिए शुरू हुई इस भर्ती में केवल 151 उम्मीदवारों के पास होने के बाद युवाओं ने 35 प्रतिशत क्राइटेरिया खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह मुद्दा कांग्रेस विधायकों द्वारा हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठाया गया था।
इस बीच आयोग ने इंग्लिश विषय के इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 28 और 29 जनवरी को बुलाया है। वहीं, हिंदी विषय के लिए इंटरव्यू 2 और 5 फरवरी को होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी इंटरव्यू पंचकूला मुख्यालय में ही आयोजित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा