Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की गुरुवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को सर्जन डॉ.पीएस महंत की देखरेख में उनकी सर्जरी हुई है।अनुराग रस्तोगी की हालत स्थिर बनी हुई है। फोर्टिस अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि अभी उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है। संभावना है कि एक-दो दिन बाद प्राइवेट रूम में शिफ्ट किया जाए। रस्तोगी को दाे महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।
1990 बैच के आईएएस हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का 60 साल के हो चुके हैं। पिछले साल 30 जून को उन्होंने 60वां जन्मदिन मनाया था। वह सूबे के पहले ऐसे आईएएस हैं, जिन्हें दो बार प्रदेश का मुख्य सचिव बनने का मौका मिला है।
अनुराग रस्तोगी 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनका रिटायरमेंट 30 जून 2025 को निर्धारित था, लेकिन राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाते हुए 30 जून 2026 तक एक्सटेंड कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा