Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा के नेतृत्व में जगदलपुर में स्थित गांधी मैदान के अव्यवस्थाओं में सुधार व नई प्रबंधन समिति का गठन करने की मांग व अल्टीमेटम के साथ 5 दिवस के भीतर कार्य को संपादित करने को लेकर आज शुक्रवार काे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण द्वारा नगर निगम जगदलपुर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया ।
युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा ने बताया जगदलपुर शहर का हृदय स्थल 'गांधी मैदान' खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं के अभ्यास का प्रमुख केंद्र है। अत्यंत खेद का विषय है कि विगत दो वर्षों से उचित रखरखाव और प्रबंधन के अभाव में मैदान की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। निगम सरकार व प्रशासनिक अनदेखी के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मैदान में लगे चारों हाई-मास्ट/फ्लड लाइट खंभों की अधिकांश लाइटें खराब हैं। शाम होते ही मैदान में अंधेरा छा जाता है, जिससे खेल गतिविधियां पूरी तरह बाधित हो रही हैं। इनका तत्काल मेंटेनेंस कराया जाए ।
मैदान की धूल उड़ने से रोकने और नमी बनाए रखने के लिए सुबह-शाम टैंकरों के माध्यम से पानी के छिड़काव की नियमित व्यवस्था की जाए । क्रिकेट पिच की स्थिति सुधारने हेतु उसमें तत्काल'काली मिट्टी' डलवाई जाए एवं वाइब्रेटर रोलर चलाकर उसे खेलने योग्य बनाया जाए । मैदान की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु दोनों मुख्य द्वारों पर मजबूत ताले लगाए जाएं ताकि अनाधिकृत प्रवेश रोका जा सके। मैदान में स्थित बोरवेल वर्तमान में बंद पड़ा है। इसे तत्काल सुधरवाकर पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए । साथ ही मैदान के भीतर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है, जिससे खिलाड़ियों के लिए असुरक्षित माहौल बन रहा है, इस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए। मैदान स्थित सुलभ शौचालय वर्तमान में जर्जर और उपयोग के अयोग्य है। खिलाड़ियों की सुविधा हेतु इसका जीर्णोद्धार कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।
बस्तर जिला युथ कांग्रेस मांग करती है कि उपरोक्त समस्याओं पर आगामी 5 दिवस के भीतर उचित एवं धरातलीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। यदि निर्धारित समय सीमा में सुधार कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो खिलाड़ियों के हितों की रक्षा हेतु यूथ कांग्रेस एवं स्थानीय खिलाड़ी चरणबद्ध आंदोलन करने तथा नगर निगम कार्यालय का घेराव करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, विक्रम सिंह डांगी,पार्षद शुभम यदु,ललिता राव जिला उपाध्यक्ष सोनारु नाग,आकिब रज़ा,शेख सद्दाम रज़ा,वैभव नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष रजत जोशी,आदर्श नायक, प्रभुदास नाग,प्रदीप सेठिया, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आदित्य बिसेन महासचिव हेमंत पाण्डेय, उस्मान रज़ा,कृष्णा उपाध्याय,तरणजीत सिंह रंधावा,इन्दर झज्ज,सचिव शेख जुनैद, खेमराज सेठिया, अजय पाण्डेय, तरसेम जस्वाल,राज, बलराम आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे