Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)।बस्तर जिले के ग्राम पंचायत लामकेर अंतर्गत सालेमेटा-2, जुनागुड़ा पारा में वन्य प्राणी हिरण किसान की बाड़ी में आज शुक्रवार काे मृत अवस्था में मिला है।
ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मण कश्यप ने बताया कि घटनास्थल पर जंगली जानवर के पंजों के निशान मिले हैं, इसी आधार पर वन विभाग ने प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि हिरण का शिकार तेंदुए द्वारा किए जाने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया, विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत लामकेर, सालेमेटा-02 सहित आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल या झाड़ियों में अकेले न जाएं, समूह में ही जाएं और पूरी सावधानी बरतें। अनावश्यक रूप से जंगल की ओर जाने से भी बचने की सलाह दी गई है।
वन विभाग ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक क्षेत्र में अलर्ट जारी रहेगा, और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।इसके साथ ही इलाके में ट्रैक कैमरे लगाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है, ताकि जंगली जानवरों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे