Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंचे। उन्होंने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में शनिवार को आयोजित होने ‘आरक्षक नव नियुक्ति समारोह’ की तैयारियों का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
शर्मा ने समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी को आरपीए में केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राजस्थान पुलिस में नव चयनित आरक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित पुलिस के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव