Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित अशोक सिंघल सेवा धाम – वात्सल्य वाटिका में तीन दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ। पहले दिन हरिद्वार से 20 तथा रुड़की से पांच प्रशिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। 3 दिन चलने वाले अभ्यास वर्ग में केंद्रीय मंत्री अजय पारिक (अखिल भारतीय सेवा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद), राधेश्याम द्विवेदी (संयुक्त क्षेत्र प्रमुख, उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड) एवं प्रदीप मिश्रा (प्रांत उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद) का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
सभी प्रशिक्षिकाओं ने पहले दिन चार सत्रों में प्रेरणादायी विचारों से मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा हिंदुत्व को सर्वोपरि मानते हुए संस्कार संवर्धन के दायित्व का संकल्प लिया। उन्होंने प्रण किया कि वे संस्कार शालाओं के कुशल संचालन में पूर्ण सहभागिता निभाएंगीं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में वात्सल्य वाटिका के तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा क्षेत्र में 25 संस्कार शालाओं का संचालन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में वात्सल्य वाटिका की कार्यकारिणी सदस्य विमलेश गौड़, नीता नैय्यर, प्रकल्प अधीक्षक अश्वनी तथा प्रमुख शिक्षिका मानसी भार्गव की उपस्थिति रही। वात्सल्य वाटिका के समस्त स्टाफ के सहयोग से उद्घाटन सत्र अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला