Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक पर व्यवस्थाओं को लेकर निशाना साधा।
तरुण कौशिक ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार से पांच बार विधायक बनने के बाद भी जनता के मुद्दों की ओर उनका ध्यान नहीं है। मंशा देवी में जो भगदड़ मची उसमें श्रद्धांलुओं की जाने गईं, मगर उस मुद्दे को दबा दिया गया। उस पर क्या जांच हुई उसका पता नहीं और अब भी व्यवस्था को नहीं सुधारा जा रहा। आने वाले समय में कुम्भ में क्या इन्हीं चरमराई व्यवस्था के साथ श्रद्धांलु आएंगे। पूरे हरिद्वार में नशे का कारोबार चल रहा उसको संरक्षण देने का काम किया जा रहा है।
राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि अंकिता भण्डारी के न्याय के लिए हम जनता के साथ है और 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद पर हमारा समर्थन है। मुख्यमंत्री धामी न तो सीबीआई जांच की बात कर रहे हैं और न ही कोई संतोषजनक जवाब दें रहे हैं। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। हेमा भण्डारी ने कहा कि उर्मिला सनावर नार्को टेस्ट करवाने को तैयार हैं, तो जिन नेताओं के रिकॉर्डिंग में नाम हैं उनका भी नार्को टेस्ट करवाया जाए। उन्होंने कहा सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मो.आलिम अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, जिला सचिव जावेद, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण सावेद, युवा नेता अमन जैन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला