टिहरी बांध विस्थापितों को मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र समाधान का भरोसा
हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 वर्षों से भूमिधरी अधिकार की मांग कर रहे टिहरी बांध विस्थापितों को आश्वस्त किया कि इस मामले में और विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध परियोजना से विस्थापित परिवारो
टेहरी विस्थापित प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भेंट करते हुए


हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 वर्षों से भूमिधरी अधिकार की मांग कर रहे टिहरी बांध विस्थापितों को आश्वस्त किया कि इस मामले में और विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध परियोजना से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास और उनके अधिकारों का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र संघर्ष समिति और ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने भूमिधरी अधिकार एवं पुनर्वास से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

मुख्यमंत्री ने मौके पर जिलाधिकारी हरिद्वार और जिलाधिकारी टिहरी से दूरभाष पर वार्ता की और संबंधित अधिकारियों को वैधानिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, सचिव एसएन पांडेय, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी और ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के त्वरित संज्ञान और दिए गए निर्देशों के लिए आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला