Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच के आदेश को नाकाफी बताते हुए कहा कि यह जागरूक जनता की जीत जरूर है, लेकिन अधूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार होने के कारण सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठना स्वाभाविक है, खासकर जब गंभीर आरोप सत्ता से जुड़े रसूखदार लोगों पर लग रहे हों।
गोदियाल ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और इसकी जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए थी, तभी पूरी सच्चाई सामने आती। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई जांच का आदेश देकर धामी सरकार ने अतीत की बड़ी चूक को स्वीकार किया है। प्रयास सराहनीय है, लेकिन अभी भी जनता की आशंकाएं पूरी तरह दूर नहीं हुई हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक वीआईपी का खुलासा नहीं होता, बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों की पहचान कर उन्हें सजा नहीं मिलती और जांच समयबद्ध तरीके से पूरी नहीं होती, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। उत्तराखंड कांग्रेस अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल