Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आज विकसित भारत-रोजगार की गारंटी और आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) के जन जागरण अभियान की प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर एवं आधुनिक बनाने की दिशा में विकसित भारत जी राम जी कानून महत्वपूर्ण कदम है।
प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि वीबी-जी राम जी याेजना लागू होने तक मनरेगा पूर्ण रूप से लागू रहेगी। पुरानी योजना की तुलना में वीबी राम जी रोजगार अवसंरचना कौशल तकनीक और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग के माध्यम से गांव के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दृष्टि से तैयार की गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा योजना निर्माण किया जाएगा । गांव के विकास की बेहतर प्लानिंग के लिए पीएम गति शक्ति एवं अन्य आई टी टूल जैसे जी आई एस का उपयोग किया जाएगा। गांव के समेकित विकास हेतु अन्य विभागों एवं विभागीय योजना से अभिसरण किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष शकुंतला निषाद, सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा