Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में संचालित पुराने अस्पताल का प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को दोपहर बाद औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह पशु बाजार के समीप दलित बस्ती पहुंचे और लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
जिले के प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने बांकी मार्ग में संचालित पुराने अस्पताल के जच्चा बच्चा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। गंदगी देखकर उन्होंने जमकर फटकार लगाई। साथ ही अभिलेख नहीं दिखाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिपिक का स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद वह पशु बाजार के समीप सभासद देवेंद्र वर्मा के घर पहुंचे और दलित बस्ती का भ्रमण कर लोगों का हाल-चाल जाना। निरीक्षण के दौरान एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद, ब्लॉक प्रमुख लालाराम निषाद व आशीष पालीवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, ओमेश सिंह, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ग्रामीण ने बताया कि गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर नहीं रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा