Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जालाैन के आटा थाना क्षेत्र में देर रात शातिर चोरों ने दो गांवों के चार घरों को निशाना बनाते हुए 46 हजार रुपये नकद, लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और दस चांदी के सिक्के चुरा लिए। चोरी की गई संपत्ति की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
आटा थाना क्षेत्र के ग्राम तगारेपुर और अकोढ़ी गांव में चोरों ने रात के अंधेरे में चार अलग-अलग घरों में सेंध लगाई। तगारेपुर निवासी अनीस खान ने बताया कि चोर छतों के रास्ते घरों में घुसे और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। चोरों की यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अकोड़ी निवासी गिरिजा ने बताया कि सुबह वह घर लौटा तो 17 हजार रुपए की नगदी और सोने के आभूषण गायब थे। तहरीर के आधार पर घरों से सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, टॉप्स और चांदी का सामान चोरी किया है। कोतवाली प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर तहरीर प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है जल्द खुलासा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा